राउत नाचा की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे मुख्यमंत्री
बिलासपुर @thetarget365 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में राउत नाचा महोत्सव (Raut Nacha Mahotsava) में शामिल हुए। आयोजन में शामिल होने से पूर्व सीएम साय बिलासपुर को 143 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत के अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सकरी रोड, मिनोचा रोड, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, मिनी स्टेडियम, सिटी कोतवाली के पास निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग और अरपा नदी तट पर निर्मित राम सेतु मार्ग का लोकार्पण किया।
राउत नाचा श्रीकृष्ण की भक्ति का प्रतीक
राउत नाचा, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का प्रतीक है। राउत लोग खुद को कृष्ण का वंशज मानते हैं। यह शौर्य और श्रृंगार का नृत्य है। इसमें कलाबाज़ी भरपूर होती है और रंग-बिरंगे वेशभूषाओं से श्रृंगार किया जाता है। राउत नाचा में गड़वा बाजा, टिमकी, ठोलक जैसे वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल किया जाता है। राउत नाचा में दोहे गाए जाते हैं। इन दोहों से दल के सदस्य लोगों के जीवन में काम आने वाले संदेश को बताते हैं।
राउत नाचा शौर्य, गौरव, और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक : सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यादव समाज के लोग भगवान कृष्ण के वंशज हैं। आज के इस पावन अवसर पर मै कामना करता हूं कि यादव समाज एकता के सूत्र में बंध कर उत्तरोत्तर विकास करें। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राउत नाचा पर्व इसी भव्यता के साथ हमेशा आयोजित होता रहे। मैं आप सभी को राउत नाचा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।