अंबिकापुर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले में बुधवार को नाम निर्देशन के तीसरे दिन नामांकन पत्र क्रय करने एवं जमा करने के कार्य में जहां विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से 04 प्रत्याशियों ने आज नाम निर्देशन पत्र क्रय किया, वहीं 02 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अंबिकापुर से 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं, और 02 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से 06 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। वहीं आज 01 प्रत्याशी द्वारा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
जमा किए गए नामांकन पत्र- विधानसभा क्षेत्र-09 लुण्ड्रा हेतु भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी प्रबोध मिंज एवं हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह टेकाम ने, विधानसभा क्षेत्र-10 अम्बिकापुर हेतु निर्दलीय प्रत्याशी मीरा रवि एवं अनिल श्रीवास्तव तथा विधानसभा क्षेत्र-11 सीतापुर हेतु भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया है।
क्रय किए गए नामांकन पत्र – नामांकन पत्र क्रय करने में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 09 लुण्ड्रा हेतु प्रत्याशी बलवीर नागेश मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी, दिलीप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राम प्रसाद लकड़ा एवं प्रमोद मिंज ने निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर हेतु प्रत्याशी श्रीमती शांति देवी राजवाड़े आम आदमी पार्टी एवं रामकुमार सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से नामांकन पत्र क्रय किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर हेतु प्रत्याशी कमलनाथ हमर राज पार्टी, संतोष कुमार खेस, रामकुमार राम, राजकुमार लकड़ा, श्रीमती शांति देवी और श्रीमती बालमदीना ने निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया है।
5 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन, 12 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म
Leave a comment