अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के सीतापुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां ग्राम राजापुर में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची की तारपीन तेल पीने से मौत हो गई।
जानकारी अनुसार, राजापुर निवासी अर्जुन चक्रधारी के घर में पेंट और पालिश का कार्य चल रहा था। इसी दौरान उनकी 5 वर्षीय पुत्री वंशिका चक्रधारी घर में खेल रही थी। खेल-खेल में उसने पास में रखे तारपीन तेल को पानी समझकर पी लिया। थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह अचेत हो गई।
परिजनों की नजर पड़ते ही वे घबरा गए और तुरंत उसे लेकर सीतापुर शासकीय चिकित्सालय पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद मासूम की जान नहीं बच सकी। उपचार के दौरान ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पुलिस को भी सूचित किया गया, और शव का पोस्टमार्टम सीएचसी सीतापुर में किया जा रहा है।