अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा संभाग में प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के 542 पदों पर संभाग स्तरीय पदोन्नति समिति की बैठक में पदोन्नति दी गई है। इसमें ई संवर्ग तथा टी संवर्ग के पदों पर पदोन्नति दी गई है। पदस्थापना हेतु काउंसलिंग छह व सात जनवरी को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गांधीनगर अंबिकापुर में होगी।
संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय ने बताया कि सरगुजा संभाग अंतर्गत कार्यरत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक एवं शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला की पदोन्नति पश्चात पदस्थापना हेतु काउंसलिंग उक्त तिथियों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक दो दिवस आयोजित की गई है। छह जनवरी को प्रथम पाली समय 10 बजे से 1.30 बजे तक 16 दिव्यांग शिक्षक एलबी टी संवर्ग, 23 नियमित शिक्षक टी संवर्ग तथा 150 शिक्षक एलबी टी संवर्ग की काउंसलिंग की जाएगी।
इसी दिन द्वितीय पाली में समय दोपहर दो बजे से 150 शिक्षक एलबी टी संवर्ग की काउंसलिग की जाएगी। सात जनवरी को प्रथम पाली में 146 शिक्षक एलबी टी संवर्ग तथा द्वितीय पाली में 58 नियमित शिक्षक ई संवर्ग की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में प्रथम में महिला दिव्यांग शिक्षकों को, द्वितीय में पुरुष दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
तीसरे क्रम में गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, एड्स, ओपन हार्ट सर्जरी एवं मेजर ऑरगन ट्रान्सप्लांट वाले महिला,पुरूष शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। गंभीर बीमारी वाले शिक्षकों को तीन जनवरी तक अपने जिला मेडिकल बोर्ड से प्रमाणित प्रमाण-पत्र तथा दस्तावेज के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था।
चौथे एवं पांचवे क्रम मे नियमित तथा एलबी संवर्ग के शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे शिक्षक जो विकलांग हैं तथा गंभीर बीमारी वाले हैं वे छह जनवरी को जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। जिन शिक्षकों के पास सिर्फ निजी चिकित्सक का प्रमाण पत्र है वे प्रमाण पत्र तथा शपथ पत्र के साथ छह जनवरी को उपस्थित हो सकते हैं। तदोपरांत उन्हें 10 दिवस के भीतर जिला मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका पदोन्नति आदेश निरस्त कर दिया जाएगा। काउंसलिंग हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
काउंसलिंग में अनुपस्थित शिक्षकों को काउंसलिंग के पश्चात् काउंसलिंग में प्रदर्शित उपरांत शेष बचे रिक्त पदों पर कार्यालय स्तर से पदांकन आदेश जारी किया जाएगा। सभी पात्र शिक्षकों को काउंसलिंग समय से 45 मिनट पूर्व उपस्थित कराने बावत पत्र समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दे दी गई है।