बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे 6 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए संदिग्धों में 5 पश्चिम बंगाल तथा 1 उत्तर प्रदेश का निवासी है। सभी के विरुद्ध भारतीय न्यायतंत्र संहिता (BNS) की धारा 128 के तहत कानूनी कार्रवाई कर उन्हें कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने तथा संदिग्ध, अवैध प्रवासी एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अभियान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी ईम्मानुएल लकड़ा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में मंजरूल खान पिता दाउद खान, 32 वर्ष, निवासी पुनीसोल, जिला बकुड़ा, पश्चिम बंगाल, माहिदुल अली मोलीक पिता अफ्तर अली मलिक, 24 वर्ष, निवासी पुनीसोल, जिला बकुड़ा, पश्चिम बंगाल, गोलाम खाजा खान पिता अकबर अली, 30 वर्ष, निवासी पुनीसोल, जिला बकुड़ा, पश्चिम बंगाल, हारूप पिता पहचनद अली, 26 वर्ष, निवासी मंदर, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, अबू सत्तार मलिक पिता जमाल मलिक, 25 वर्ष, निवासी पुनीसोल, जिला बकुड़ा, पश्चिम बंगाल और सुकूर अली खान पिता न्यासुद्दीन खान, 35 वर्ष, निवासी पुनीसोल, जिला बकुड़ा, पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान इन व्यक्तियों से आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र मांगे गए, लेकिन वे संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पूछताछ के दौरान वे गोल-मोल जवाब देते रहे। इसके बाद सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में ईम्मानुएल लकड़ा एसडीओपी, कुसमी, ललित यादव थाना प्रभारी, कुसमी, डाकेश्वर सिंह उपनिरीक्षक तथा थाना कुसमी के समस्त पुलिस स्टाफ शामिल थे।