मनेंद्रगढ़ (thetarget365)। एमसीबी जिले में गत दिवस युवक की चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी संभावित जगहों पर पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है।
जानकारी अनुसार मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा में बिजली ऑफिस के पास रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे मयूर जसूजा 19 वर्ष और उसके साथियों पर बदन सिंह मोहल्ले के युवकों ने हमला कर कर दिया। हमलावर युवकों ने मयूर जसूजा पर चाकूओं से कई वार किए। हमले के दौरान शुभम तिवारी और फैजल खान ने बीच बचाव की कोशिश की तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। हमले में गंभीर रूप से घायल मयूर जसूजा की मौत हो गई। मयूर जसूजा के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने मयूर जसूजा के चाचा सुनील कुमार जसूजा की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
इससे पूर्व 13 जुलाई की रात दोनों पक्षों के बीच झड़प और मारपीट हुई थी। रवि यादव ने कोतवाली मनेंद्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जुलाई की रात वह करीब 10 बजे टहलते हुए खेड़िया टाकिज के आगे हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था, तभी पियूष जसूजा ऊर्फ पिच्ची, शुभम तिवारी और अन्य 2 युवकों ने उसे गुंडा बनते हो कहते हुए गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। रवि यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने पियूष जसूजा, शुभम तिवारी सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज का अपराध दर्ज किया था।
इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे मृतक के दोस्त फैजल खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह लेदरी से अपने दोस्त शुभम और सूर्यप्रताप के साथ बाइक से अपने घर आमाखेरवा आ रहा था। रात करीब एक बजे विवेकानंद कालेज के पास मोंटू यादव कुछ लोगों से विवाद कर रहा था। बीच बचाव करने पर मोंटू यादव ने उसके साथ मारपीट की। मोंटू यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी। फैसल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोंटू यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। दोनों गुटों के विवाद के बाद भी पुलिस ने सिर्फ दोनों पक्षों को फोन किया था। मामले में पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई एवं विवाद बढ़कर युवक की हत्या का कारण बन गया।
गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग
पुलिस ने चंद्रशेखर यादव 20 वर्ष, अरूण कुमार केंवट 32 वर्ष, प्रकाश रजक 35 वर्ष, करण सिंह 20 वर्ष, मुलायम सिंह 31 वर्ष सहित नाबालिग को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी निखिल अभी फरार है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चाकू एवं बाइक जब्त की है। घटना का मुख्य आरोपी नाबालिग निकला। उसे बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है।