अंबिकापुर। युवा मतदाताओं को साथ जोड़ने कांग्रेस व भाजपा पूरा जोर लगा रहे हैं। युवाओं के बीच पकड़ मजबूत करने चल रही जोर आजमाइश के बीच सरगुजा संभाग के युवाओं से संवाद करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अगस्त 2023 को अंबिकापुर आ रहे हैं। अंबिकापुर के हाकी स्टेडियम में कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के समक्ष युवाओं को मेरे सपनों का छत्तीसगढ़ विषय पर अपने विचार साझा करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा शिक्षा, रोजगार और अंचल की आवश्यकताओं के अनुरूप अपनी मांग और समस्या रखने का मौका भी युवाओं को मिलेगा। युवाओं से भेंट मुलाकात के अब तक के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ी सौगात दे चुके हैं ऐसे में सरगुजा संभाग को भी मुख्यमंत्री युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान सौगात मिल सकती है। इस कार्यक्रम के लिए अंबिकापुर में पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही है। प्रशासनिक अधिकारी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं। खबर है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन मांगों, समस्याओं को युवाओं की ओर से सामने रखा जाएगा जिसकी आवश्यकता सरगुजा संभाग को है। यानी सवाल वहीं होंगे जो अधिकारी तय करेंगे ताकि मुख्यमंत्री उन सवालों का जबाब देने के साथ मांगो को पूरा करें। इस कार्यक्रम का नाम युवाओं से भेंट मुलाकात दिया गया है। प्रदेश के चार संभाग में यह कार्यक्रम पूर्ण हो चुका है। आखिरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे। शासकीय, अशासकीय कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, पालीटेक्निक कालेज, आइटीआई के विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन को लेकर तैयारियों के क्रम में युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मेरे सपनों का छत्तीसगढ़ विषय पर अपनी बात रखने तैयारी की जा रही है। भाषण, गीत, नृत्य के माध्यम से उक्त थीम पर युवा अपनी बात रख सकते हैं। पूरे आयोजन में सरगुजा संभाग के छह से सात हजार युवाओं के शामिल होने की संभावना है। शहर में ऐसा कोई ऑडिटोरियम या हाल नहीं होने के कारण प्रारंभिक रूप से हाकी स्टेडियम का ही चयन किया गया है। इस आयोजन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं द्वारा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी अपनी खुशी जाहिर की जा रही है। सरगुजा संभाग के युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर होगा कि उन्हें सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवाद करने का अवसर मिलेगा। इस बड़े अवसर को युवा चूकना भी नहीं चाहते। वे अपने स्तर से तैयारी कर रहे है। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
रोचक होगा पूरा कार्यक्रम
संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सबसे पहले ‘मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ थीम पर युवाओं के सर्वोत्कृष्ट सुझावों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। लगभग दो घण्टे के इस कार्यक्रम में युवा, मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या, मांग, शिकायत, आवश्यकता को रख सकेंगे। इस पर मुख्यमंत्री के विचार सुनने को मिलेगा। संभाग के सभी जिलों के युवाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन अपने आप में अलग और अनूठा होगा।यही कारण है कि युवाओं में भी खासा उत्साह है।