- पद के लिए दल बदलना प्रबोध की आदत-डॉ प्रीतम
अम्बिकापुर/ भाजपा को लुंड्रा में एक भी योग्य प्रत्याशी नहीं मिला इसलिए नगरनिगम के नेता प्रतिपक्ष को टिकट दिया है।
प्रबोध मिंज को लुंड्राविधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर लुंड्रा क्षेत्र के वर्तमान विधायक और सीजीएमएससी के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम की पहली प्रतिक्रिया आई है। “द टारगेट-365” से बात करते हुए डॉ प्रीतम राम ने कहा लुंड्रा कांग्रेस का मजबूत गढ़ है भाजपा यह भली-भांति जानती है और मन ही मन हार भी मान चुकी है शायद इसीलिए नगर निगम से आयातित नेता को प्रत्याशी बनाना पड़ा लुंड्रा क्षेत्र में वर्षों से भाजपा का झंडा थामने वाले खुद को उपेक्षित और अपमानित महसूस कर रहे हैं कई कई लोगों ने मुझे फोन कर अपनी व्यथा बताई भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज को जनसेवा अथवा विचारधारा से कोई लेना देना कभी नहीं रहा।पद के लिए दल बदलना उनकी आदत है।वे कांग्रेस से एनसीपी होते हुए भाजपा में पहुचे हैं। जनता के बीच इनकी न पैठ है और ना ही विश्वसनीयता। लुंड्रा में फिर से कांग्रेस की जीत तय है।