अंबिकापुर ।संत मदर टेरेसा गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता सेंट जेवियर्स बीएड कालेज की टीम ने जीत ली है। रविवार को खेले गए रोमांचक व संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में सेंट जेवियर्स बीएड कालेज की टीम ने कृपानगर नमनाकला की टीम को एकमात्र गोल से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव रहे। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर डा अजय तिर्की, भूतपूर्व खिलाड़ी रसीद ,अपर कलेक्टर नीलम टोप्पो उपस्थित थे।
रविवार को शहर के नवापारा खेल मैदान में संत मदर टेरेसा गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच कृपानगर नमनाकला व सेंट जेवियर्स बीएड कालेज के बीच खेला गया। मैच देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। नवापारा का खेल मैदान चारों ओर से दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार फुटबाल का प्रदर्शन किया। लगातार दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर हमला किया। लेकिन सफलता सेंट जेवियर्स बीएड कालेज की टीम को मिली। उनके खिलाड़ी ने एक गोल कर मैच और प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। मुख्य अतिथि टीएस सिंहदेव सहित अन्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता तथा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 21 हजार नकद तथा शील्ड होटल वीरेंद्र प्रभा के संचालक अनिल सिंह भट्ठर की ओर से दिया गया। उपविजेता कृपानगर नमनाकला की टीम को 11 हजार रूपये नकद तथा शील्ड नमनाकला की फ्रांसिसका बेक की ओर से प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सेंट जेवियर्स बीएड कालेज के खिलाड़ी सुशील राजवाड़े को दिया गया। मैन ऑफ द मैच सेंट जेवियर्स बीएड कालेज के जयसिंह रहे। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार कृपानगर नमनाकला के राहुल कुजूर तथा बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार कृपानगर नमनाकला के खिलाड़ी दीपचंद को प्रदान किया गया। आयोजन समिति ने स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। आयोजन में जनपद के पूर्व अध्यक्ष जगजीत मिंज, अजय अरुण मिंज, दीपक एक्का सहित नवापारा व फुंदुरडिहारी क्षेत्र के खेल प्रेमी शामिल रहे।
संत मदर टेरेसा गोल्ड कप पर सेंट जेवियर्स बीएड कालेज चैंपियन, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
Leave a comment