अंबिकापुर। सामरी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले दिनों जमकर विरोध का मामला सामने आने के बाद चिंतामणि महाराज ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे कह रहे हैं कि कुछ लोगों के विरोध से क्षेत्र में काफी लोग दुखी हैं।लोगों का कहना है कि इतना काम करने वाला विधायक का इस तरह से शिकायत करना उचित नहीं है और सब परेशान है कि इनको टिकट नहीं मिला तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जारी वीडियो में चिंतामणि महाराज ने कहा है कि ऐसा विषय सुनने में आ रहा है पर निश्चित रूप से जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण करना चाहिए। जारी वीडियो में उन्होंने कहा है कि टिकट मिलेगा तो मैं निश्चित रूप से 202 प्रतिशत गारंटी दे सकता हूं कि मैं विजयी होकर सामरी विधानसभा का जो सीट है वह सरकार बनाने में सहयोग करेगा। इस वीडियो के जारी होने के बाद का सामरी विधायक का विरोध भी शुरू हो गया है। कार्यकर्ता तरह-तरह के कटाक्ष कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पांच साल विधायक जी ध्यान देते तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती। ज्ञात होगी पिछले दिनों बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में आयोजित उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के जन चौपाल कार्यक्रम में उनके समक्ष सामरी क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विधायक चिंतामणि महाराज पर जमकर भड़ास निकाली थी। कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक कहा है कि यदि उन्हें टिकट मिलती है तो संगठन का कोई पदाधिकारी, कार्यकर्ता काम नहीं करेगा। उप मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं की बात सुनकर कहा था कि चिंतामणि महाराज थोड़े फिसल गए।