■ रायपुर-बिलासपुर का सीधा संपर्क अम्बिकापुर से कटा
■ प्रशासनिक अमला आवागमन बहाल करने में लगा
अंबिकापुर। कुंवरपुर बांध के नजदीक निर्माणाधीन सड़क पर बने अस्थायी पुल के टूट जाने से राजधानी रायपुर-बिलासपुर का सीधा संपर्क अम्बिकापुर से कट गया। सड़क पर लम्बा जाम लगा है। यात्री बसों को विश्रामपुर रेहर गायत्री खदान होते हुए रवाना किया गया है। जाम में दो एम्बुलेंस भी फंसी थी, जिन्हें बड़ी मशक्कत से निकाल वैकल्पिक मार्ग से गन्तव्य की ओर भेजा गया।
पिछले पांच साल से अम्बिकापुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है। शिवपुर से अम्बिकापुर तक करीब 58 किमी सड़क का काम कोरबा लोकसभा के तत्कालिक भाजपा सांसद पुत्र विकास महतो की कम्पनी को मिला है। यह फर्म आजतक सड़क कम्प्लीट नहीं कर पाई है। उदयपुर में दावा के पास और कुंवरपुर बांध के नजदीक लखनपुर में निर्माण कार्य शेष है। अधूरी सड़क पर हर साल बरसात में इस तरह की स्थिति बनती रही है। बहरहाल सड़क को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है। एनएच, पुलिस और राजस्व विभाग का अमला आवागमन बहाल करने में लगा है।