■ जगह-जगह मटकी फोड़ का आयोजन
■ प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
अम्बिकापुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर में जगह-जगह हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जन्माष्टमी को लेकर पूरे शहर में काफी उत्साह का वातावरण है। कई जगह गुरुवार को ही जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।
आज शहर के रियासतकालीन श्रीकृष्ण राधावल्लभ मंदिर में पालकी सजाई गई और पुजारी ने झूला झुलाया व श्रृंगार किया गया। धार्मिक अनुष्ठान पूरे हुए। हर वर्ष यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। रियासत कालीन राधावल्लभ मंदिर में दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1931 में तत्कालीन महाराजा रामानुज शरण सिंहदेव ने अपनी मां राजमाता भगवती देवी के लिए कराया था। रियासतकाल में यहां पर लगातार अखंड एवं पूजन कार्य चलते थे।