अंबिकापुर। सरस्वती शिशु मंदिर शिशु मंदिर देवीगंज रोड अंबिकापुर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया । भगवान श्री कृष्ण की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से श्री कृष्ण जन्म की मंचन कर अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों के द्वारा सुंदर भजन भी प्रस्तुत किए गए। बड़े बच्चे और छोटे बच्चों के माध्यम से दही लूट का भी कार्यक्रम रखा गया। छात्र-छात्राओं ने सुंदर राधा-कृष्ण की वेशभूषा में अपने भावों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। भावों को व्यक्त करते हुए अभिभावकों को खूब आनंदित किया। पूरे कार्यक्रम में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी, श्री कृष्ण की जयकारा की उद्घोषणा से भक्तिमय वातावरण देखते ही बन रहा था। उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने आनंद से जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम में विद्यालय की सह व्यवस्थापिका श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी, एकल अभियान प्रमुख श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्रीमती श्रीमती शीला छाजेड़, श्रीमती मामोल कोचेटा उपस्थित थी। प्राचार्य श्रीमती मीरा साहू प्रधानाचार्य श्रीमती सुप्रिया सिंह के मार्गदर्शन आचार्य दीदी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया गया। अभिभावकों की संख्या और बच्चों के उत्साह वर्धन में वातावरण भक्ति भाव से भर गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर संस्कारों को पोषित करने वाली और बच्चों में संस्कार हस्तांतरण करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी ने भी सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुये इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।
संस्कृति को जीवंत रखती सरस्वती शिशु मंदिर, कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए कई कार्यक्रम आयोजित
Leave a comment