अंबिकापुर। रेलवे उपयोगकर्ताओं के बेहतर प्रतिनिधित्व की दृष्टि से तथा रेल प्रशासन और उपयोगकर्ताओं के मध्य रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं से संबंधित परामर्श के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने तथा सेवाओं की दक्षता में सुधार के लिए भारतीय रेल में रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समितियों का गठन किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा नामित अंबिकापुर के मुकेश तिवारी को सदस्य कोटे के अंतर्गत दो वर्ष की अवधि के लिए सदस्य के रूप में रेलवे मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया है।
बता दें कि क्षेत्र में रेल विस्तार को लेकर मुकेश तिवारी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। हाल ही में अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन को लेकर पदयात्रा भी निकल गई थी। जिसकी पूरी रूपरेखा मुकेश तिवारी के द्वारा ही बनाई गई थी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में उनके शामिल होने के बाद क्षेत्र में रेल संबंधी विभिन्न समस्याओं व क्षेत्र में रेल विस्तार जैसी मांगे ऊपरी स्तर पर आसानी से पहुंच पाएंगी।
दपूम रेलवे बिलासपुर के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में मुकेश तिवारी शामिल
Leave a comment