अंबिकापुर। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 37 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से देश व्यापी कौशल विकास यात्रा दिनांक 18 सितंबर से पूरे देश में आयोजित की जा रही है देश के 25 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही यह यात्रा आज क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर से प्रारंभ हुआ जहां सैकड़ो विद्यार्थियों ने इस कौशल विकास यात्रा का स्वागत किया।
इस मौके पर अंबिकापुर स्थित के आर टेक्निकल कॉलेज, मंजूषा एकैडमी एवं स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रितेश वर्मा, श्रीमती रीनु जैन, राहुल जैन एवं व्यास नारायण शर्मा शामिल हुए। यात्रा में साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र अंबिकापुर ने विद्यार्थियों से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एक मुख्य साधन है कौशल के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है और डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए लोगों को कौशल विकास के प्रति जागरूक कर रही है। ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी का ध्येय होना चाहिए कि वे स्वयं को उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप कौशल से युक्त बनाएं। इससे भी स्वयं की करियर को दिशा प्रदान करने के साथ भारत की प्रगति में भी योगदान दे पाएंगे। साथ ही उन्होंने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किये।
इस दौरान विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए शासकीय एवं अन्य योजना और जैसे- पीएमकेवीवाय, एनयूएलएम, एनएसक्यूएफ, डिजिटल साक्षरता, माइक्रोसॉफ्ट राइस इत्यादि की जानकारी दी गई। यात्रा के संयोजक क्षेत्रीय प्रबंधक विजय श्रीवास्तव ने बताया कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है। जिसे विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंसी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस यात्रा में आईसेक्ट की नवीन गतिविधि जैसे- बैंकिंग, आधार ऑनलाइन, टोल भुगतान, स्कूल कंटेंट, प्ले स्कूल, आईसेक्ट लर्न, ऑनलाइन फ्री कोर्सेस, इंश्योरेंस, ऑनलाइन सेवाएं, रोजगार मंत्रा पोर्टल इत्यादि से शाखाओं एवं छात्रों को अवगत कराया गया।