अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय की ग्राम पंचायत ओड़गी को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के तखतपुर के ग्राम परसदा में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को सम्मानित करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अंतर्गत उत्कृष्ट ग्राम पंचायत ओड़गी के सरपंच व सचिव को इस सम्मान के लिए बुलाया गया है। ओड़गी ग्राम पंचायत की सरपंच गौरी सिंह व सचिव प्रमोद कुमार सिंह यह सम्मान प्राप्त करेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत ओड़गी सूरजपुर जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत है। ब्लाक मुख्यालय होने के कारण यहां नगर की तर्ज पर साफ सफाई पंचायत के द्वारा कराई जाती है। यहां महिला समूह के द्वारा शहर की तर्ज पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण भी किया जाता है। महिलाएं यहां कचरा संग्रहण कर लगभग ढाई लाख का कचरा भी बेचकर अन्य ग्राम पंचायत के लिए प्रेरणा बनी है। ओड़गी पंचायत के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर ओड़गी को सुंदर और स्वच्छ बनाने का काम किया जा रहा है। पंचायत में कचरा संग्रहण कर लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी भी है। इस सम्मान से पंचायत का गौरव बढ़ेगा।