ई-रक्तकोष व ब्लड बैंक जिला अस्पताल का संयुक्त आयोजन
अंबिकापुर। किसी जरूरतमंद को खून देने पर जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। किसी तरह हमारा खून किसी की जिंदगी बचाने के काम तो आया। इसी भावना को आत्मसात करते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और ई-रक्तकोष द्वारा आयोजित “आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा” के तहत केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर के यूथ रेड क्रॉस क्लब और ब्लड बैंक जिला अस्पताल अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में आज 26 सितंबर को “आयुष्मान भव सेवा ब्लड डोनेशन कैंप” का आयोजन महाविद्यालय कैंपस में किया गया।
शिविर में न सिर्फ छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बल्कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री एलिस एंजिल ने सबसे पहले रक्तदान करके छात्रों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्र-छात्राओं में चंद्रमणि मिश्रा, प्रणव सिंह, आकिब, रागिनी, हर्ष गुप्ता, राजेश, दुर्गेश के साथ अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस तरह से इस शिविर में कुल 12 यूनिट रक्तदान किये गये। सभी रक्तदाताओं को महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन एवं प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने बधाई दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूथ रेड क्रॉस क्लब प्रभारी संदीप डे, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्त, सहायक प्राध्यापक नीतीश कुमार सहित स्वयंसेवक आदित्य मिश्रा, दीपक, पूर्णानंद, अरविंद सिंह के साथ मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक से श्रीमती अंजुला मिश्रा, डॉ जगरनी लकड़ा एवं थॉमस मैडम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।