उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पौष्टिक आहार द्वारा उत्तम जीवन शैली के लिए किया प्रेरित
अंबिकापुर। राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय में पोषण वर्ष 2023 के अंतर्गत बुधवार को पोषण माह सितंबर के अवसर पर सीएमई का आयोजन किया गया।
“आयरन युक्त आहार और मिलेट युक्त संतुलित भोजन“ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने पोषण आहार के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि आज की जीवनशैली में पौष्टिक आहार अत्यंत आवश्यक है। स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है, इसलिए संतुलित भोजन का उपयोग कर स्वयं को राष्ट्र को स्वस्थ बनाएं। कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञों द्वारा पोषण आहार से सम्बंधित जानकारी छात्रों को दी गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं हेतु पोषण से संबंधित पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. पूनम सिंह सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, एसडीएम अम्बिकापुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर सी आर्या, मेडिसिन विभाग एचओडी डॉ. लखन सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी, एनेस्थीसिया विभाग एचओडी डॉ. मधुमिता मूर्ति, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन सुधा तिर्की, स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वप्निल विल्सन, शासकीय राजमोहिनी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की आहार विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. अलका जैन, सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतू बाग, अस्पताल सलाहकार श्रीमती स्वस्ति शुक्ला, आहार विशेषज्ञ श्रीमती सुमन सिंह, चिकित्सक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।