रायपुर। 2000 रुपये के करेंसी नोट के बाजार में प्रचलन का आज आखिरी दिन है। 30 सितंबर यानी शनिवार को शाम 4 बजे तक और एटीम में रात 12 बजे तक ये नोट जमा किये जा सकते हैं।
दरअसल, आरबीआई की ओर से कुछ महीने पहले ही ये ऐलान किया गया था कि 2000 रुपये के नोटों को अब वापस लिया जाएगा। इसके लिए आरबीआई ने कुछ महीनों का समय देकर कहा था कि लोग चाहें तो बैंक में 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं या फिर बैंक अकाउंट में 2000 के नोट जमा भी कर सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट थे, उन लोगों ने बाजार में भी इनको चलाया है।
■ 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में जारी किया गया
आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक सबको चौंकाते हुए नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद जो नए नोट जारी हुए उनमें 2000 रुपये का नोट भी था जो कैश में बड़े लेन देन के लिए चर्चा में था। लेकिन इस साल मई में बैंक ने इसे वापस लेने का ऐलान किया और उसी के साथ 2000 रुपये के नोट बैंकों द्वारा लोगों को देने पर भी रोक लगा दी गई।
■ 19 मई 2023 को वापस लेने की हुई थी घोषणा
रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को अचानक से 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला किया था। उस दिन कहा गया था कि जिनके पास ऐसे नोट हैं, वे 30 सितंबर तक ये नोट अपने खातों में जमा करा लें या दूसरे मूल्य के नोट से बदल लें। रिजर्व बैंक का कहना है कि 31 मार्च 2023 को इस मूल्य के कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे।
■ 30 सितंबर 2023 के बाद क्या होगा?
ऐसे में अगर लोगों के पास 2000 रुपये के नोट पड़े हैं तो उन्हें 30 सितंबर की निर्धारित तारीख तक बैंक में ही जमा कर देने चाहिए या फिर बैंक से बदलवा लेने चाहिए। वहीं 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर जरूर बने रहेंगे लेकिन उन्हें बैंक में बदलवाया नहीं जा सकता है। 30 सितंबर के बाद सिर्फ आरबीआई से ही 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं लेकिन इस दौरान लोगों को स्पष्ट करना पड़ेगा कि उन्होंने निर्धारित तारीख तक बैंकों से 2000 रुपये का नोट क्यों नहीं बदलवाया।