‘ एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान ‘
अंबिकापुर। नगर पालिक निगम, अंबिकापुर ने भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत आज 1 अक्टूबर को ‘”एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान” शहर के अलग-अलग हिस्सों में चलाया। इस अभियान में महापौर डॉ अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, निगम आयुक्त अभिषेक कुमार के नेतृत्व में समस्त 48 वार्डो में एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, वार्ड निवासी के साथ नगर के अभी वार्डो में श्रमदान के माध्यम से सफाई अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान में विभिन्न समाज सेवी संस्थान, बैंक, धार्मिक संस्थान, विद्यालय के छात्र/छात्रा, चिकित्सक सहित बडी संख्या में नागरिको के सक्रिय सहभागिता से इस महाभियान का सफल आयोजन किया गया। आज के इस अभियान में महामाया मंदिर परिसर, गुरुद्वारा परिसर, चर्च परिसर, मस्जिद परिसर, जिला चिकित्सालय, गुदरी बाजार, गांधीनगर पौनी पसारी, दीवान तालाब, सार्वजनिक शौचालय, उद्यान, गंगापुर मुक्तिधाम, शहर के प्रमुख चौक चौराहा, मोहल्ला-पारा, प्रतिक्षा बस स्टैण्ड, कृष्णकुंज, सामुदायिक भवन, मरीन ड्राइव तालाब, जेल तालाब, रुनझुन तालाब, संजय पार्क, अटल आवास, कोतवाली, सहित नगर के 50 से अधिक स्थानो पर श्रमदान के माध्यम से सफाई कार्य एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर समस्त वार्डो से नागरिकगण, धार्मिक संगठन, बैंक के अधिकारी/कर्मचारी, जन शिक्षण संस्थान, गुरु सिंग सभा, चर्च, विद्यालय, सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थान के पदाधिकारी/सदस्य उपस्थित रहे।
सरगुजा फोटोग्राफर संघ की पहल स्वछता की ओर
स्वछता दिवस के अवसर पर सरगुजा फोटोग्राफर संघ के द्वारा गांधी चौक से घड़ी चौक तक साफ सफाई करते हुए श्रम दान कर रैली निकाल कर लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में सरगुजा फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष लव कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष कमल कश्यप, सह सचिव जेरीन जोसेफ, मीडिया प्रभारी सुरेश गाईन, सलाहकार बीजू मिथाई व राजेश चौरसिया और संघ के सभी सदस्यगण आकाश वर्मा, कीर्तन मेहर, अमरेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, मुकेश साहू, सुजीत शर्मा, अंकित सोनी, बोलेंद्र राजवाड़े, मुकलेश विश्वकर्मा, बुधन राम, प्रमोद भगत, शिव मंडल, दीपक सिन्हा, श्याम सोनी, ऋषभ चौधरी, किशोर सोनी, कादिर खान, कैलाश राय, बलराज सिंह, आदित्य सिन्हा, रियाज खान, राहुल व सरगुजा फोटोग्राफर संघ के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के कर्मचारियों ने वाटर पार्क में किया श्रमदान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर के कर्मचारियों ने वाटर पार्क में आज सुबह 10 से 11:30 बजे तक सफाई का कार्य किया। जिसमें बैंक से पीसी गुप्ता, निर्मला तिवारी, देवेन्द्र सिंह, सरिता वर्मा, अरुण सिंह गोहिल, संजय सोनी, अंजना थामस, संदीप सोनी, अवधेश कुमार, लाल बहादुर आदि कर्मचारी शामिल हुए।