अंबिकापुर। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज में मैथमेटिकल क्लब के माध्यम से ए हिस्टोरिकल एनालिसिस ऑफ इंडियन मथेमैटिशन विषयांतर्गत मैथमेटिकल रिसर्च कम्पटीशन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसफ के निर्देशन में आयोजित किया गया।
30 सितंबर को महाविद्यालय में आयोजित उक्त प्रतियोगिता का मंच संचालन के माध्यम से गणित विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने गणितीय रिसर्च का अर्थ, रिसर्च की विधि व अवधारणा को बताया। तत्पश्चात उन्होंने अतीत से अधत्तन तक गणित विषय में भारतीय गणितज्ञ के योगदान को भी आलोकित किया। इस प्रतियोगिता में पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतिकरण दी।
आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्चना यादव बीएससी भाग 2, द्वितीय स्थान अंकिता सिंह एमएससी भाग 1 तथा तृतीय स्थान आर्या नामदेव बीएससी भाग 1 व प्रीति रोज़ मिंज एमएससी भाग 1 ने अर्जित किया। परिणाम की घोषणा गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक सिस्टर दिव्या गुलाब मिंज ने किया। इस अवसर पर विभाग से सुश्री श्वेता सिंह, सुश्री मधु पांडे व अन्य छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसफ के प्रति आभार प्रकट किया ।
गणित रिसर्च पर होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने रखी अपनी बात
Leave a comment