अंबिकापुर। रायगढ़ जिले के बहुचर्चित एक्सिस बैंक डकैती मामले में रायगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के बाद फरार शेरघाटी गैंग के डकैतों की तलाश में जुटी रायगढ़ पुलिस ने बिहार के गया जिले में छापामारी कर गिरोह के दो डकैत निलेश कुमार उर्फ नीतीश जाधव (यादव) 25 वर्ष निवासी ग्राम नवागर्दन थाना बाराचट्टी जिला गया बिहार तथा प्रकाश उर्फ पवन कुमार उर्फ पंकज जाधव (यादव) 28 साल निवासी ग्राम घिरसिंदीकला थाना बाराचट्टी जिला गया (बिहार) को गिरफ्तार कर एक पिस्टल, एक कट्टा, पिस्टल के 10 जिंदा राउंड, कट्टा के 06 जिंदा राउंड, दो बाइक, दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। इस गिरोह के पांच डकैतों राकेश कुमार गुप्ता, उपेंद्र सिंह, निशांत उर्फ पंकज कुमार महतो उर्फ राजेश दास ,राहुल कुमार सिंह, अमरजीत कुमार को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शेरघाटी गैंग के इन डकैतों ने 19 सितंबर की सुबह सशस्त्र हथियारों के साथ रायगढ़ के ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिसमें डकैत बैंक से नकद 4.19 करोड रूपये और 78 पैकेट सोने के जेवरात (वजन- 2 किलो 91 ग्राम) कुल 5.62 करोड़ रूपये लेकर अलग-अलग वाहनों से फरार हो गए थे। अब तक सात डकैत पकड़े गए है। एसएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता मिली है।
■ टाटानगर में किराए का लिया था मकान
पूछताछ के दौरान स्पेशल टीम को पता चला था कि फरार आरोपियों के द्वारा टाटानगर (झारखंड) में विगत तीन माह से एक कमरा किराये में लिया गया था जिसे वे बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच छिपने के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करते थे। स्पेशल टीम द्वारा बड़ी मशक्कत के पश्चात सबसे पहले टाटानगर के कमरे की पहचान की गई और वहां छापा मारा गया लेकिन वह कमरा बंद मिला। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों के जिस मित्र के द्वारा कमरा दिलाया गया था उसे बुलाकर पूछताछ किया गया जिसमें फरार आरोपी निलेश उर्फ नीतीश के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी निलेश उर्फ नीतीश अपने ठिकाने से कल रात्रि रांची से बाराचट्टी बस पकड़ कर बस स्टैण्ड आने वाला है। इस जानकारी पर रायगढ़ सीएसपी अभिनव उपाध्याय अपनी टीम को लेकर टाटानगर जमशेदपुर से बाराचट्टी, गया (बिहार) पहुंचे। यहां घेराबंदी कर निलेश उर्फ नीतीश को बस स्टैंड से पकड़ा गया। इस डकैत की निशानदेही पर सूर्यमंडल चौक बाराचट्टी में डकैत पवन उर्फ प्रकाश जाधव को धर दबोचा गया। पूरे आपरेशन में एसएसपी सदानंद कुमार के द्वारा संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर अपनी स्पेशल टीम को स्थानीय थानों का पूर्ण सहयोग मुहैया कराया गया और लगातार दिन-रात स्पेशल टीम लीडर सीएसपी अभिनव के संपर्क में रहकर आरोपियों के गिरफ्तार करने हेतु बिहार के अपने स्थानीय संपर्क सूत्रों से हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई गई।