अंबिकापुर। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने बयान जारी कर कहा है की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार छात्रों और युवाओं के प्रति संवेदनशीलता को दिखाती है। एनएसयूआई की बहुत पुरानी मांग थी कि छात्रों को निशुल्क बस सेवा प्रदान की जाए।
हिमांशु ने आगे कहा कि पूर्व सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया पर कांग्रेस सरकार आते ही छात्रहित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। उनमें से एक निशुल्क बस सेवा प्रदान करना, जिसको पूरा भी किया और छत्तीसगढ़ के राजपत्र में प्रकाशित भी किया गया। आने वाले समय में छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को जो इस महंगे डीजल-पेट्रोल से बढ़े किराया का भुगतान कर पाने में असमर्थ हैं उनके लिए सरकार का यह निर्णय सराहनीय है। युवाओं और छात्रों के प्रति सरकार संवेदनशील है। हिमांशु ने आगे कहा कि इसके पूर्व में भी सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के रूप में छात्रों को आर्थिक मदद कर रही है। बेरोजगारी भत्ता से प्रदेश में कुल 1 लाख 40 हजार छात्र लाभांवित हो रहे है और लगभग 160 करोड़ रुपए सरकार ने 6 महीने में छात्रों को दिया है। इससे ये साबित होता है की सरकार देश के भविष्य युवाओं को लेकर चिंता कर रही है और आगे भी कांग्रेस सरकार करती रहेगी।