ओड़गी (सूरजपुर)। सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर के महुली में आज मां गढवतिया देवी धाम समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नवरात्रि के तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। माता आदि शक्ति के दरबार में आए भक्तों को किसी भी प्रकार का असुविधा न हो एवं मनोकामना ज्योति कलश के लिए नवरात्रि से पहले भव्य की जाएगी तैयारी। माता अष्टभुजी के दरबार में 951 रुपए में हर भक्त पूरे नवरात्रि तक मनोकामना ज्योति जला सकेंगे।
गत वर्ष नवरात्रि में माता आदिशक्ति के दरबार में अनेकों भक्त विकास हेतु सहयोग राशि इच्छा अनुसार प्रदान किए थे। उन्हीं के सहयोग राशि से कार्य चालू हो गया है श्रद्धालु भक्तों को सुविधा वाले कार्य साथ ही नवरात्रि को भव्य बनाने के लिए माता रानी के दरबार में अनेक बिंदुओं पर चर्चा किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से लाइट की व्यवस्था, सजावट की व्यवस्था, आने जाने की मार्ग में मरमत कार्य, साफ सफाई व्यवस्था, रेलिंग लगाने का कार्य, रामायण भजन कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्ण सुरक्षा के साथ माता का पूजा पाठ साथ ही अन्य महत्पूर्ण कार्य पर आपसी सहमति बनी। बैठक में क्षेत्र के सरपंच सचिव रोजगार सहायक, माताएं-बहने एवं समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मां गढवतिया देवी धाम के सचिव ईआर लक्ष्मण जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष कमल जायसवाल ने कहा माता के दरबार में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के भक्तों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। पूरे नवरात्रि भक्तों एवं समिति के लोगों द्वारा लगातार जिमेदारी के साथ ड्यूटी किया जाता है, साथ ही साफ सफाई का कार्य समिति एवं भक्तों द्वारा किया जाता है। सभी सदस्यों को नवरात्रि में समिति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेगी।