अंबिकापुर। रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मतदान तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में तिथियां निर्धारित की है। जिसमें रामानुजगंज विधानसभा सहित कुल 70 विधानसभा क्षेत्र में 17 नवम्बर को चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है। जबकि छठ पर्व की शुरुआत भी 17 नवंबर से हो रही है जिससे मतदान पर प्रभाव पड़ेगा।
नेताम ने चुनाव आयुक्त को अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए द्वितीय चरण में 17 नवम्बर को मतदान तिथि निर्धारित किया गया है। इस तिथि को महापर्व छठपूजा होने के कारण हजारों की संख्या में धर्म प्रिय मतदाता मतदान केन्द्र स्थल में नहीं पहुंच पायेंगे। वहीं 17 नवम्बर को लगभग सभी परिवारजनों का नहान-खान होगा जिसकी तैयारी प्रातः से ही प्रारंभ होगी और 20 नवम्बर को छठ पूजा समाप्त होगा। माताएं-बहने निर्जला उपवास रहेंगी। व्रती महिलाएं किसी अन्य व्यक्तियों व महिलाओं से परस्पर दूरी बनाकर रहेंगी, साथ ही परिवार के सभी पुरूष भी पवित्र भाव में सहयोग की भूमिका में रहेंगे। इस प्रकार परिवारजन सहजता से कैसे मतदान स्थल पहुंचकर मतदान कर पायेंगे। यदि मतदान की तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई तो हजारों की संख्या में सभी परिवारजन मतदान से वंचित रह जायेंगे। इससे 17 नवम्बर की निर्धारित तिथि पर पुनर्विचार करते हुए नई मतदान तिथि की घोषणा करने की मांग की है।
चुनाव तिथि आगे बढ़ाई जाए- नेताम
Leave a comment