अंबिकापुर। आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन के एक मामले में कल लखनपुर लटोरी में उड़नदस्ता दल ने एक इनोवा वाहन में भरा 3 बोरा साल व साड़ी जब्त किया। झोला में अंबिकापुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी का नाम प्रिंट है।
Video Player
00:00
00:00
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर अंतर्गत ग्राम लटोरी में कल शुक्रवार देर रात उड़नदस्ता दल को सूचना मिली कि इनोवा वाहन क्र. सीजी 04 एचडी 4381 में मतदाताओं को प्रलोभन के उद्देश्य से सामान बाटने की वस्तु रखी हुई है। तत्काल उड़नदस्ता दल ने कार्यवाही करते हुए इनोवा वाहन से 3 बोरा सामान जब्त किया। 3 सौ नग भाजपा प्रत्याशी के नाम प्रिंटेड झोला में साड़ी और साल बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है।