अंबिकापुर। केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए नैक ने ग्रेडिंग जारी कर दिया है। कॉलेज को बी+ ग्रेड मिला है। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध केआर टेक्निकल कॉलेज को नैक से मिली ग्रेडिंग 5 सालों के लिए वैलिड रहेगा। नैक से ग्रेडिंग मिलने के बाद कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।
प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने सबको इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए बताया की नैक ने 2.63 सीजीपीए कॉलेज को दिया है। पहले ही प्रयास में नैक से बी+ ग्रेड मिलना कॉलेज के लिए गौरव की बात है। महाविद्यालय के शासी निकासी के अध्यक्ष कांत दुबे, उपाध्यक्ष राहुल जैन, सचिव धर्मेन्द्र जैन, सदस्य प्रभु नारायण वर्मा, महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, आईक्यूएसी समन्वयक सुश्री प्रज्ञा सिंह राजपूत और नैक समन्वयक मोहम्मद अफरोज अंसारी ने इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के समस्त समस्त सहायक प्राध्यापकों, अशैक्षणिक कर्मचारियों, वर्तमान और पूर्व छात्रों एवं अभिभावकों को बधाई दी है।
नैक टीम ने 30 और 31 अक्टूबर को केआर टेक्निकल कॉलेज का दौरा किया था। दो दिवसीय दौरे के दौरान पीयर टीम ने कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधि समेत छात्र और शिक्षकों का अनुपात, कॉलेज में शिक्षा का स्तर समेत अन्य आधारभूत संरचना का जायजा लिया था। नैक टीम में चेयरमैन प्रोफ़ेसर डॉ अविनाश तिवारी, कुलपति, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, पीयर टीम समन्वयक डॉ शिवकुमार गुप्ता, प्रोफेसर एवं डीन, सीएमटीएचएस, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर और सदस्य डॉ शिवदास शिरसाथ, प्राचार्य एमएसपी मंडल यशवंतराव चवण कॉलेज, अम्बेजोगई महाराष्ट्र थे।
कॉलेज द्वारा सुदृढ़ आधारभूत संरचना का निर्माण, वर्चुअल क्लासेस, इन्क्युबेशन सेंटर, ई-लाइब्रेरी, पूर्व छात्र परिषदों की सहभागिता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ई-कंटेट का निर्माण, शिक्षकों का गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण, सेमिनार कॉन्फ्रेंस, शोध-पत्रों और किताबों का प्रकाशन, रोजगार और स्व-रोजगार के लिए प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के नैतिक मूल्यों के विकास के लिए बेस्ट प्रेक्टिसेस आयोजित कराई जाती हैं।
पहले ही प्रयास में केआर टेक्निकल कॉलेज को नैक से मिला बी+ ग्रेड का अवार्ड
Leave a comment