अंबिकापुर। बोरवेल खनन का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने गंगापुर निवासी एक महिला के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी के विरुद्ध इसके पहले भी धोखाधड़ी की दो प्राथमिकी दर्ज है। महिला फरार है। उसकी खोजबीन की जा रही है।
लमगांव निवासी ओमप्रकाश देहरी ने गांधीनगर थाने में सरगुजा मार्ट डायरेक्टर व संचालिका लता खूंटे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बोरवेल खनन का कार्य कराने वाले ओमप्रकाश देहरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि चन्द्रभान प्रधान निवासी पुरकेला रघुनाथपुर से उनकी रिश्तेदारी है। अक्टूबर 2021 के आसपास चन्द्रभान ने उन्हें बताया कि आजकल वह सरगुजा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गंगापुर में एरिया मैनेजर का काम करता है। उक्त कंपनी के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में कृषकों का बोर खनन किया जाता है। उक्त कार्य हेतु बोरवेल गाड़ी की आवश्यकता है। इसके बाद वह भी चन्द्रभान के साथ लता खूंटे से उसके सरगुजा मार्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय गंगापुर में जाकर मिला। लता खूंटे ने झांसा दिया कि कंपनी के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में कृषको का बोर खनन व किसानों को कृषि तथा पशुपालन हेतु आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। लता खूंटे ने झांसा दिया था कि कंपनी के निर्देशानुसार कई बोरवेल वाहनों से कार्य लिया जा रहा है। बोर खनन हेतु वाहन संचालक कृषकों से 20 हजार रूपये सीधे तौर पर एरिया मैनेजर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं एवं शेष बची राशि कंपनी द्वारा बोरवेल वाहन संचालक को दिया जाएगा।महिला की बातों में आकर ओमप्रकाश ने भी कंपनी में काम करने सहमति दे दी। उसे 10 जनवरी 2022 को कंपनी के लैटर पैड में जिला सरगुजा के किसानों का़ बोर खनन का वर्क आर्डर दिया गया। इसी आधार पर लुण्ड्रा, बतौली व सीतापुर में कुल 26 बोर किया गया। इसकी कुल राशि 22 लाख 36 हजार 381 रूपये है। कृषकों से 20 हजार के हिसाब से बोर खनन के लिए पांच लाख 20 हजार रूपये मिल गया लेकिन शेष 17 लाख 16 हजार 381 रूपये कथित कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया गया। बोर खनन का कार्य करने वाले ओमप्रकाश ने जिद की तो उसे आरोपित लता खूंटे द्वारा 12 अप्रैल 2023 को पांच लाख रुपये का चेक दिया गया था। यह चेक भी बाउंस हो गया है। प्रमाणित दस्तावेजों के साथ शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीकृत किया गया है।
अब महिला के विरुद्ध तीन एफआईआर
महिला लता खूंटे के विरुद्ध इसके पहले दो और प्राथमिकी की गई है। उसने एक बोरवेल वाहन संचालक तथा तीन किसानों से भी झांसा देकर लाखों की ठगी की है। पुलिस तक लगातार शिकायत पहुंच रही है। उसके विरुद्ध अभी तक तीन प्राथमिकी की जा चुकी है। वर्तमान में महिला फरार है। आरोप है कि महिला आसपास के ग्रामीणों से पंजीयन, मुर्गी पालन, सूअर पालन व अन्य पशुपालन का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी की शिकायत पुलिस तक पहुंची हैं।