प्रतापपुर (सूरजपुर)। अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रतापपुर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नई दिल्ली ने अपग्रेड करते हुए नर्सरी से कक्षा 12वीं तक कक्षा संचालित करने की मान्यता प्रदान की है। इसके साथ ही आगामी सत्र 2024-25 से विद्यालय में बायो, मैथ्स, कंप्यूटर साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स संकाय की कक्षाएं संचालित होंगी। छात्र-छात्राएं अगले सत्र 2024-25 से कक्षा 12वीं तक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालय के प्राचार्य अशोक तिवारी ने बताया कि सीबीएसई ने 2 नवंबर 2023 को जारी अपग्रेडेशन लेटर में अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल को नर्सरी से 12वी तक की मान्यता प्रदान करते हुए सीबीएसई गाईडलाइन के अनुरूप विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिए हैं। अपग्रेडेशन से पूर्व सीबीएसई इंस्पेक्शन टीम ने विद्यालय की सुविधाओं का निरीक्षण किया था जिसमें मुख्य तौर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालन हेतु पर्याप्त भूमि, पर्याप्त अध्ययन कक्ष, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, विद्यालय के लिए सुरक्षित वातावरण, सुरक्षित परिसर, पर्याप्त शौचालय, पेयजल की उपलब्धता, खेल मैदान, प्रशिक्षित एवं कुशल अध्यापन टीम सहित वर्तमान में अध्ययन व अध्यापन के स्तर की जांच की थी। जांच में सब कुछ सही पाए जाने पर सीबीएसई नई दिल्ली ने विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी लेवल की मान्यता प्रदान की। अब नगर सहित आसपास के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम अन्तर्गत 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यालय में प्रवेश लेकर सभी विषयों में उत्कृष्ट शिक्षा, कोकरिकुलर एक्टीविटी, लिडरसिप, पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट, कैरियर काउंसिलिंग, स्मार्ट राइटिंग, स्मार्ट रिडिग, फ्लूएंट स्पीकिंग के साथ ही अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालय को 12वीं तक की मान्यता मिल जाने से स्कूल परिवार एवं क्षेत्रीय अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।