बलरामपुर-रामानुजगंज। जंगल में ग्रामीणों द्वारा 11 हजार केवी के हाई टेंशन लाइन में तार हुकिंग कर वन्य प्राणियों का शिकार करने व विद्युत चोरी के आरोप में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शान्तनु बर्धन पिता जीजी बर्धन कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत मण्डल बलरामपुर ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि ग्राम खजुरी जंगल में ग्रामीणों के द्वारा 11 हजार केवी हाई टेंशन लाइन में नंगा तार हुकिंग कर जंगल में वन्य प्राणियों का शिकार करने विद्युत चोरी की जा रही है। जिससे अभी तक 80 हजार रूपये का नुकसान छग विद्युत मण्डल को हुआ है। प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 145 / 2023 धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही शुरू की। मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी फूलजेन्स चरगट आ. रोशन चरगट 27 वर्ष, अमोद चरगट आ. रोशन चरगट 30 वर्ष, रोशन चरगट आ. शंकर 52 वर्ष तीनों निवासी सवनी, संतोष हड्डे आ. बन्सु 23 वर्ष, सुभाष सदोम आ. सहदेव 32 वर्ष, बाघु आ. बीरबल 35 वर्ष तीनों निवासी महकेपी, रामसकल हड्डे आ. झरिया उम्र 24 वर्ष साकिन बसकेपी चौकी गणेशमोड़ थाना बलरामपुर की संलिप्ता पाये जाने से सभी 07 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने 11 हजार केवी हाई टेंशन लाइन में जीआईतार हुकिंग कर विद्युत चोरी कर जंगली जानवरों का शिकार करना स्वीकार किया है। मौके से जीआईतार, लकड़ी की खुटी जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक विमलेश सिंह चौकी प्रभारी, सउनि रोपन राम पैकरा, प्रआर अफजल खान, आरक्षक सुखराम कुजूर, जगनारायण गुप्ता, सुनेत राम, सुखमन कुमार सैनिक मनोज सिंह, प्रदीप सिंह का सक्रिय योगदान रहा।
जानवरों का शिकार करने 11 हजार केवी के हाई टेंशन तार से विधुत चोरी, सात आरोपी गिरफ्तार
Leave a comment