रामानुजनगर (सूरजपुर)। अभी कुछ दिनों पूर्व ही प्रतापपुर के बाजार में प्रचार प्रसार के दौरान कांग्रेसियों व भाजपाइयों के बीच जमकर विवाद होने की खबर सामने आई थी। और अब फिर से रामानुजनगर बाजार में प्रचार प्रसार को ही लेकर कांग्रेसी व भाजपाई आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा की मामला थाने तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को सूरजपुर जिले के रामानुजनगर बाजार में आम सभा आयोजित करने के लिए प्रशासन से भाजपा को शाम चार बजे से लेकर पांच बजे तक की अनुमति मिली थी। अनुमति मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता रामानुजनगर बाजार में आम सभा को संबोधित कर ही रहे थे कि तभी अचानक वहां भाजपा की समयावधि में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई और दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मामले को शांत कराने का भरपूर प्रयास किया पर मामला शांत नहीं हुआ। भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उनके कार्यक्रम में व्यवधान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर रामानुजनगर थाने में पहुंचकर धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर एसडीएम व तहसीलदार भी पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश में लगे हैं। पर भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में ही डटे हुए हैं।
ब्रेकिंग: प्रचार प्रसार को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद, मामला थाने पहुंचा
Leave a comment