★ शत-प्रतिशत मतदान हेतु जनजागरूकता फैलाने के साथ सभी ने ली मतदान की शपथ
अंबिकापुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी नूतन कुमार कंवर के नेतृत्व जिले विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मल्टीपरपज स्कूल अम्बिकापुर से गांधी स्टेडियम तक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ को सीईओ जिला पंचायत कंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मिनी मैराथन दौड़ मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर गुदरी चौक, जलपद कार्यालय रोड, मिशन हॉस्पिटल रोड, साक्षरता मार्ग, चर्च के सामने चौक, जोड़ा पीपल, चौपाटी, आकाशवाणी चौक से होते हुए गांधी स्टेडियम में समाप्त हुई। दौड़ में बड़ी संख्या में महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अधिकारी-कर्मचारी सहित आमजनों ने हिस्सा लिया।
कंवर ने सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि 17 नवम्बर मतदान दिवस के दिन आप सभी निर्धारित मतदान केंद्र में जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि युवा मतदाता जिन्हें पहली बार मतदान करने का मौका मिल रहा है, वे अपने परिजनों को भी दिन मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने इस दौरान शत- प्रतिशत मतदान करने की अपील की तथा सभी को मतदाता शपथ दिलवाया।
मिनी मैराथन दौड़ के विजेता
स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि यह मिनी मैराथन दौड़ दो वर्गों में आयोजित किया गया था, जिसमें 10 से 45 वर्ष एवं 45 से 70 वर्ष के महिला एवं पुरूष ने भाग लिया, जिसमें 45 वर्ष से कम उम्र की महिला वर्ग में सरस्वती सिंह प्रथम, यशोदा राजवाडे द्वितीय एवं गायत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 45 वर्ष से ऊपर की महिला वर्ग में इंद्रवती कुमारी राजवाडे प्रथम, लीलावती मुंडा द्वितीय, अनिता विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में पुरूष वर्ग में 45 वर्ष से नीचे कृष्णा मरावी ने प्रथम, बनारसी ने द्वितीय एवं अश्लेष कुमार राजवाडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 45 वर्ष से ऊपर वर्ग में सुनिल प्रसाद गुप्ता प्रथम, राधेश्याम राजवाडे द्वितीय व राजेश प्रसाद सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही 0 से 12 वर्ष बालक वर्ग में तीर्थ राज कुशवाहा ने प्रथम, गुलशन पैकरा ने द्वितीय एवं आशीष पैकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 0 से 12 बालिका वर्ग में रीतिका ने प्रथम, दुर्गा ने द्वितीय एवं काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 2101 रू., द्वितीय पुरस्कार 1101 रू., तृतीय पुरस्कार 501 रू. एवं 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 101 रू. प्रदान किया गया।