अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के स्टार प्रचारक व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने बैकुण्ठपुर के बचरापोड़ी सहित चिरमिरी अंतर्गत डोमनहिल में कांग्रेस के लिये चुनाव प्रचार किया तथा कांग्रेस के लिये वोट मांगा।
सिंह देव ने कांग्रेस सरकार के पांच सालों की उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही पहला वायदा पूरा किया गया था किसानों का कर्जा माफ एवं धान की खरीदी 2500 रूपये प्रति क्विंटल में किसान भाईयों का कर्जा भी माफ हुआ और धान भी 2500 रूपये प्रति क्विंटल खरीदा गया। हमने जो कहा करके दिखाया। आपके बच्चों को प्राईवेट स्कूल के तर्ज पर अच्छी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल सके इसके लिये हमने जिलों में आत्मानंद स्कूल खोले हैं, जहां गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार ने असाध्य रोगों के ईलाज के लिये 20 लाख तक उपलब्ध कराये हैं, जिसका लाभ लोगों को मिला है। इस बार कांग्रेस का आपसे वायदा है न सिर्फ बीपीएल बल्कि एपीएल वर्ग को भी 10 लाख रूपये तक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा कांग्रेस सरकार देगी। इतना ही नहीं सड़क दुर्घटना के मरीजों का निःशुल्क ईलाज होगा।
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर के बकोई, लखनपुर के जमगला, तराजु, जयपुर(ख), जोधपुर, गोरता, गणेशपुर, भरतपुर, लटोरी, अम्बिकापुर के कंचनपुर सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर आमजनों से वोट की अपील की। जनसंपर्क के दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि इस बार कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के माध्यम से आप सब से यह वायदा कर रही है की आपके बच्चों की शिक्षा अब पूर्णतः निःशुल्क होगी। कांग्रेस ने घोषणा पत्र के माध्यम से आप सबसे यह वायदा किया है कि नर्सरी कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक की पूरी पढ़ाई निःशुल्क होगी। हमारी सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान पिछले पांच वर्षों में भी दिया है और आगे भी देंगे और यही कारण है कि हमारे घोषणा पत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। धान 3200 रूपये प्रति क्विंटल एवं प्रत्येक एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी करेंगे तो वहीं कर्जा भी माफ होगा।
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने नगर पालिक निगम अंबिकापुर के जाकिर हुसैन वार्ड क्रमांक 38 में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया तथा आमजनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। नगर पालिक निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर टीएस सिंहदेव ने अपने लिये वोट की अपील की तथा पिछले पांच वर्षाेें में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी।
उदयपुर विकासखण्ड के लक्ष्मणगढ़, कवलगिरी, उदयपुर बाजारपारा सहित सानीबर्रा एवं अन्य स्थलों पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की बहन आशा कुमारी ने कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की तथा कांग्रेस सरकार द्वारा 5 साल में किये गये उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं छोटे भाई अरूणेश्वर शरण सिंह देव, छोटी बहन मंजूश्री आनंद, भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, बहु त्रिशाला सिंहदेव भी अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में लगातार जनसंपर्क कार्य कर रहे हैं।