अंबिकापुर। शहर के जयस्तंभ चौक के निकट स्थित बरेजपारा गली में आज शनिवार तड़के एक घर के प्रथम तल में भीषण आग लग गई। जैसे ही घर में मौजूद लोगों को इसका आभास हुआ तुरन्त इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर रवाना पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी के इस घटना में घर का काफी समान जल गया लेकिन कोई कोई गंभीर घटना नहीं हुई।
आज सुबह करीब साढ़े चार बजे जयस्तम्भ चौक, अजय किताब घर के बगल गली में गोविन्द गोयल के मकान के प्रथम तल के कमरे में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर फायर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कमरे के भीतर पलंग, गद्दा, ड्रेसिंग टेबल एवं अन्य सामान में भीषण आग लगी थी।फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस आगजनी में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। आग बुझाने में फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी सहित अग्निशमन सहायक रविन्द्र यादव, फायरमैन गौरव पाठक, विकास पाण्डेय, राकेश रावत, रमेश यादव सक्रिय रहे।
घर के प्रथम तल में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू
Leave a comment