★ सीतापुर विधानसभा में रक्षामंत्री की हुई जनसभा
अंबिकापुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक नया छत्तीसगढ़ बनाने का सपना था, वह पूरा नही हो पाया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नई सरकार आने के बाद से ही भ्रष्टाचार चर्म पर रहा है। वही कांग्रेस की सरकार में तो सट्टा बाजार भी गर्म रहा है। आज शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करने सरगुजा के सीतापुर विधानसभा पहुँचे।
जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां से पूर्व सैनिक को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। इसलिए मैंने रक्षामंत्री के रूप में यहां आने का निर्णय लिया है। भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में भारी मतों से जीता कर छत्तीसगढ़ विधानसभा भेजने के लिए जनता से अपील है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जांच एजेंसियों ने महादेव ऐप ने कई खुलासे किए है। इस महादेव सट्टा में जिस किसी की भी सहभागिता होगी वे सभी जेल जाएंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में धर्मांतरण का मुद्दा भी एक बड़ा मुद्दा रहा है। भाजपा की सरकार बनते ही सरकार धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए पहला कदम उठाएगी।