प्रतापपुर (सूरजपुर)। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान होना है। जिसमें प्रतापपुर विधानसभा भी शामिल है। यहां से भाजपा प्रत्याशी शकुंतला सिंह पोर्ते भाजपा को जीत दिलाने के लिए विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से कड़ी मेहनत करते हुए लगातार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से भेंट मुलाकात कर भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र के लाभ बता रही हैं।
इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को प्रतापपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र रमगवां, कनकनगर, गोटगवां, चिटकाबहरा, व गणेशपुर सहित अन्य क्षेत्रों में सघन दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान पोर्ते ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने मोदी की गारंटी वाला घोषणा पत्र प्रदेश के किसान, व्यापारी, छात्र, युवा, गरीब परिवार, बेरोजगार, आवासहीन व महिलाओं सहित अन्य सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो प्रत्येक विवाहित महिला को प्रति वर्ष 12 हजार, किसानों से 31 सौ रुपए के हिसाब से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर एकमुश्त भुगतान, गरीब परिवार में कन्या के जन्म लेते ही डेढ़ लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र, 18 लाख गरीबों को पीएम आवास, रिक्त पड़े एक लाख शासकीय पदों पर युवाओं की भर्ती, प्रत्येक पंचायत भवन में नकदी आहरण काउंटर, प्रदेश के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल, तेंदूपत्ता संग्रहण एवं बोनस प्रदेश में तेंदूपत्ता का संग्रहण 55 सौ प्रति मानक बोरा संग्रहण मौजूद दिनों से बढ़ाकर 15 दिनों तक, संग्रहणकर्ता को 45 सौ तक बोनस व चरण पादुका सहित अन्य सुविधाएं, प्रत्येक भूमिहीन मजदूर को सालाना 10 हजार, प्रत्येक परिवार को दस लाख का निश्शुल्क स्वास्थ्य बीमा, युवाओं को स्वयं का उद्योग लगाने 50 प्रतिशत की छूट के साथ ब्याज मुक्त लोन, पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर, छात्रों को कालेज आने-जाने के लिए निश्शुल्क परिवहन सुविधा, प्रदेशवासियों को निश्शुल्क अयोध्या में स्थित श्रीराम लला के दर्शन कराए जाएंगे तथा साथ ही भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी कदम सहित अन्य कई तरह के लाभ दिए जाएंगे।