अंबिकापुर। आगामी 17 नवंबर को मतदान है। इसलिए शांत रहिए, नियमों का पालन करिए। माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो मुश्किल में फंस जाएंगे आप..। अब सिर्फ पुलिस ही नहीं सीआरपीएफ, आईटीबीपी के साथ बीएसएफ के अधिकारी-जवान भी जिले में पहुंच गए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले मे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व बल की कुल 14 कम्पनिया सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले मे पहुंच चुकी हैं। इसमें नौ कंपनी सीआरपीएफ, चार कंपनी आईटीबीपी एवं एक कंपनी बीएसएफ की प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा ने केंद्रीय रिजर्व बल के कम्पनी के अधिकारियो के साथ पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर मे साझा बैठक की गई, बैठक मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा केंद्रीय बलों के अधिकारियो को सरगुजा के भौगोलिक स्थिति से परिचय देकर जिले की संस्कृति से अवगत कराया गया, तत्पश्चात सभी अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा बलों की भूमिका के साथ साथ शांतिपूर्ण मतदान हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने की बात बताई गई।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले के तीनो विधानसभा मे कुल मतदान केन्द्रो कि संख्या सहित संवेदनशील मतदान केन्द्रो की जानकारी भी दी गई, जिसमे केंद्रीय बलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी, ऐसे संवेदनशील मतदान केन्द्रो मे केंद्रीय सुरक्षा बल लगातार एरिया डोमिनेशन कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे एवं अन्य जवान मतदान केन्द्रो मे मतदान की प्रक्रिया को निर्बाध रूप से जारी रखेंगे। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्रो मे स्थाई जिला बल, केंद्रीय बल, सहित विशेष पुलिस अधिकारियो की नियुक्ति कर विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु मतदान केन्द्रो मे अलग से पेट्रोलिंग वाहन जिसमे केंद्रीय बल एवं जिले की पुलिस बल लगातार छेत्र मे पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेगी, मतदान के समय का विशेष ध्यान रखते हुए निश्चित समायावधि तक मतदान केन्द्रो मे पहुंचने वाले सभी मतदाता का पहचान पत्र देखकर मतदान कराने के निर्देश दिए गए, मतदान प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर त्वरित रूप से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
केंद्रीय सुरक्षा बलों ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिले के प्रत्येक थाना-चौकी स्तर पर जिला बल के साथ केंद्रीय बलों की टुकड़ियों द्वारा पैदल फ्लैग मार्च कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मतदान केन्द्रो मे सुरक्षात्मक उपाए के सम्बन्ध मे सम्बंधित थाना ,चौकी प्रभारियों के साथ विमर्श कर विभिन्न जरुरी उपाय सुनिश्चित किए गए। भयमुक्त माहौल में मतदान के लिए प्रतिबद्धता जताई गई।