अंबिकापुर। दीवाली की देर रात शहर के स्वच्छता चेतना पार्क स्थित एसएलआरएम सेंटर में भीषण आग लग गई। एसएलआरएम सेंटर के पूरी तरह जल जाने से निगम को करोड़ों का नुकसान हुआ है। एसएलआरएम सेंटर के पीछे भी आग फैल जाने से अभी भी आग बुझाने पानी की बौछारें की जा रही हैं। आग इतने तेजी से फैल रही थी कि बगल में स्थित मणिपुर थाना से भी सारे आवश्यक दस्तावेज बाहर निकालने पड़े। फायर बिग्रेड सहित निगम की जल प्रदाय शाखा की लगभग 50 से अधिक वाहनों के आग बुझाने में लगाया गया था। 6-7 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया जा सका है। घटना की सूचना पर प्रशासन-पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। यहां मौजूद कूड़ा-कचरा, प्लास्टिक, थर्मोकोल आदि के कारण आग तेजी से फैली।
देर रात करीब 1 बजे आगजनी की घटना हुई। आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः आतिशबाजी की चिंगारी से यह हादसा हुआ होगा। घटना की सूचना पर कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, नगर सेना के जिला सेनानी एसके कठुतिया सहित जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू
यहां कई जगह के कचरों के ढेर में भी लगे आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, जेसीबी, ट्रेक्टर सहित अन्य वाहनों से जल चुके कचरों को हटाने का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। कई जगह अभी भी कचरों में लगी आग को बुझाने पानी की बौछारें की जा रही हैं।