★ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने घटना को संज्ञान मे लेकर प्रधान आरक्षक के समुचित इलाज हेतु किया गया हायर सेंटर रवाना
अंबिकापुर। उदयपुर में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक पर सोमवार की देर रात गश्त से लौटते समय जंगली भालू ने हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक किसी तरह स्वमं की बुलेट से वापस थाना पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मी को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 13 नवंबर की मध्य रात्रि लगभग 11 बजे से साढ़े 11 के मध्य थाना उदयपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 612 रवीश लकड़ा थाना उदयपुर से निकलकर मिरगाडांड मुख्य मार्ग होते हुए अपने मोटरसाइकिल से रवाना हुए थे। इसी दौरान बीच रास्ते मे रुकने पर जंगली भालू ने प्रधान आरक्षक पर हमला कर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। जख़्मी प्रधान आरक्षक मौक़े पर खुद को भालू के हमले से बचाकर अपनी मोटरसाइकिल से थाना उदयपुर वापस पहुंचे। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी उदयपुर द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया। घटना को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा ने थाना प्रभारी उदयपुर को तत्काल जख़्मी प्रधान आरक्षक के समुचित इलाज हेतु दिशा निर्देश दिए।
जख़्मी प्रधान आरक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में प्राथमिक इलाज के बाद अग्रिम इलाज के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज थाना स्टाप के साथ लाया गया। भालू के हमले से गंभीर रूप से जख़्मी होने के कारण चिकित्सकों द्वारा प्रधान आरक्षक के क्रिटिकल केयर हेतु हायर सेंटर रायपुर रेफर कर दिया गया है। प्रधान आरक्षक का रायपुर में चिकित्सकों की टीम द्वारा समुचित इलाज किया जा रहा हैं। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रधान आरक्षक के परिवार को प्रधान आरक्षक के समुचित इलाज के लिए आश्वस्त किया गया है।