अंबिकापुर (TheTarget365)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों में दावे-प्रति दावे होने लगे हैं। मतगणना की तिथि तीन दिसंबर है किंतु इस बीच कोई ऐसी जगह नहीं जहां जीत हार की चर्चा न हो। लोग तो एक-एक विधानसभा का समीकरण भी निकाल कर गुणा भाग करने में लगे हैं। कांग्रेस व भाजपा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तो इस गुणा भाग में लगे ही हैं आम लोग भी एक-एक विधानसभा पर चर्चा कर रहे हैं।मतगणना से पहले यह चर्चा जारी भी रहेगी। उधर कांग्रेस और भाजपा के सरकार बनाने को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म होने लगा है। राजधानी से आ रही खबरों में यह कहा जा रहा है कि सट्टा बाजार में कांग्रेस की दोबारा सरकार बन रही है…! इस पर ज्यादा दांव लगाया जा रहा है।
मतदान के बाद प्रदेश भाजपा ने सभी 90 सीटों का गुणा-गणित कर हाई कमान को रिपोर्ट भेज दिया है। सोशल मीडिया से जो जानकारी सामने आ रही है उसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ में जो सर्वे कराया था उसमें 34 सीट जीतने का दावा किया जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व खुद अमित शाह के साथ कई दिग्गजों के चुनाव प्रचार की बागडोर संभाले जाने के बाद अब मतदान भी हो चुका है, ऐसे में भाजपा ने अब जो सर्वे कराया है उसमें 48 सीट आने का दावा कर रहे हैं। उधर कांग्रेस ने 75 पार का नारा दिया है, मतदान के बाद अब उसमें कायम नहीं है। बल्कि अब जो गुणा भाग कांग्रेस ने किया है उसमें दोबारा तो सरकार बन रही है पर इतनी संख्या में सीटें नहीं आ रही, इस पर गहन चिंतन, मंथन किया जा रहा है किंतु अब कुछ किया नहीं जा सकता।कांग्रेस के प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो चुका है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने रविवार को राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक ली थी। जिसमें एक-एक सीट पर चर्चा हुई। इसके एक दिन पूर्व शनिवार को प्रथम चरण के 20 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों से कुमारी शैलजा ने चर्चा की थी। प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान के बाद कांग्रेस ने एक-एक सीट पर गहन चिंतन मंथन किया है जिसमें लगभग 52 सीट हर हाल में जीतने का दावा किया गया है, वहीं 13 सीटों पर जीत की उम्मीद भी हैं। इस तरह कुल 65 सीट पर कांग्रेस की जीत हो सकती…! शेष सीटों पर या तो हार मिल रही है या फिर त्रिकोणीय मुकाबले के पेंच में फंसी हैं। रविवार को ही बैठक के बाद जो रिपोर्ट आई है उसमें कांग्रेस में उत्साह नजर आ रहा है। कांग्रेस के बड़े दिग्गज बैठक से बाहर निकले तो सभी के चेहरे में उत्साह था। सीट कम होगी पर सरकार बन रही है, ऐसा कांग्रेस की ओर से पुख्ता दावा किया जा रहा है। मतदान के बाद कांग्रेस भाजपा दोनों अपने-अपने तरीके से सर्वे करा कर सरकार बनाने का भले ही दावा कर रही हो पर सरकार किसकी बनेगी यह तीन दिसंबर को ही तय होगा।
कर्जा माफी और महिलाओं को सालाना 15 हजार का रहा है असर
कांग्रेस का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का कर्ज माफी और सालाना 15 हजार महिलाओं को दिए जाने की घोषणा का व्यापक असर दिखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मतदान हुआ है इसके पीछे कारण कर्ज माफी और सालाना 15 हजार महिलाओं को दिए जाने की घोषणा प्रमुख कारण है। ग्रामीण क्षेत्र में सरकार के खिलाफ वातावरण भी नहीं है। गत वर्ष बेहतर तरीके से की गई धान खरीदी के कारण किसान भी धान खरीदी को लेकर उत्साहित हैं। इस कारण कांग्रेस पूरी तरह आस्वस्थ है कि सरकार दोबारा बनने जा रही है।