ओड़गी (सूरजपुर)। सूरजपुर जिले के दूरस्थ अंचल के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली के प्राथमिक शाला में आज 11 बजे तक ताला लटकता रहा। बच्चे इधर-उधर घूमते रहे, शिक्षिका के आने के बाद फिर शाला का ताला खोला जा सका। एक शिक्षकिय स्कूल होने से लगातार इस तरह की परेशानियों से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
गांव के ग्रामीण श्याम बाबू जायसवाल ने बताया कि यहां स्कूल में एक शिक्षिका है जो कि हमेशा समय पर कभी स्कूल नहीं आती। जिससे प्राथमिक शाला के बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। शिक्षिका की मनमानी से बच्चे सहित ग्रामीण भी परेशान हैं।ग्रामीणों ने जिला शिक्षाधिकारी से तत्काल इसे संज्ञान में लेने और उचित कार्यवाही करने की मांग की है।