चिरमिरी (एमसीबी)। गुरुनानक जयंती से पहले सिख समाज के सदस्यों ने प्रभातफेरी निकाली। शहर के मेन रोड से होते हुए विभिन्न मोहल्ले में गुरुनानक जी गीत के साथ प्रभातफेरी निकली गई।
प्रभातफेरी का पूरा जत्था रोज नगर का भ्रमण कर गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा पहुंच रहा है, जहां सिमरन कर प्रसाद बांटकर प्रभात फेरी का समापन किया जाता है। बता दें कि प्रकाशपर्व के अवसर पर हर साल सिख समाज द्वारा नगर कीर्तन निकाला जाता है। शहर के किसी मोहल्ले से नगर कीर्तन निकलता है और नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा पहुंचती है। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला व पुरुष के साथ सभी वर्ग के लोग शामिल हुए, जिनका स्वागत फूल बरसते हुए पुराना गोदरीपारा के सिख परिवारों के द्वारा किया गया। लोगों ने कहा कि प्रभातफेरी का यह क्रम कार्तिक पूर्णिमा गुरुनानक जयंती तक चलेगा। समाज की महिला सदस्य विमलेश सलूजा ने बताया कि प्रभातफेरी निकालने का अर्थ है कि गुरु के संदेशवाणी सभी घरों में सुबह-सुबह पहुंचाया जा सके, इसलिए सभी गुरुवाणी की कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली जाती है।