बलरामपुर-रामानुजगंज। जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में एक अलग दृश्य देखने को मिला। पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अनुशासित ढंग से बैठे थे और पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपने हाथों से पुलिस कर्मियों को विभिन्न व्यंजन परोस रहे थे। यह कोई निजी कार्यक्रम नहीं था जिसमें पुलिस अधिकारी मातहत कर्मचारियों को भोजन परोस रहे हों। दरअसल यह आयोजन बलरामपुर पुलिस के कर्तव्यनिष्ठता, समर्पण और कार्य के प्रति लगन के लिए आयोजित किया गया था।
विधानसभा चुनाव में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान करने वाले पुलिस कर्मियों के सम्मान में बलरामपुर पुलिस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेहद पारिवारिक और खुशनुमा माहौल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अपने कर्तव्यों का उत्कृष्ट निर्वहन करने वाले अधिकारी व जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में जिला में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डा लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में जिले में चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। केंद्रीय बल के साथ-साथ जिला बल के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को ड्यूटी में तैनात किया गया था जिससे जिला बलरामपुर में बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अथक मेहनत करने वाले पुलिस के अधिकारी व जवानों को रक्षित केंद्र बलरामपुर में बड़ा खाना का आयोजन कर उन्हें आमंत्रित किया गया। बड़ा खाना के दौरान पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जवानों की थाली में स्वयं खाना परोसा गया, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपने जवानों को खाना परोस कर खिलाया, इस दौरान जिले के सभी बड़े अधिकारी पुलिस जवानों को खाना परोस कर खिलाते दिखे।
कार्यक्रम के दौरान रक्षित केंद्र बलरामपुर में जिले के पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमे संगीत गायन एवम् मिमिक्री आदि की प्रस्तुति जवानों द्वारा दी गई। विधानसभा चुनाव के दौरान अपने कर्तव्यों का उत्कृष्ट निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसी प्रकार विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उनके सेवा पुस्तिका में प्रशंसा इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह ने कहा कि सभी ने कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित रहकर अपनी ड्यूटी निभाई है, मैं आप सभी की प्रशंसा करता हूँ। साथ ही अपेक्षा करता हूँ कि आप सभी ऐसे ही लगन मेहनत के साथ अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आपरेशन शैलेंद्र पांडेय, एसडीओपी रामानुजगंज नारद सूर्यवंशी, एसडीओपी कुसमी इमानुएल लकड़ा, डीएसपी याकूब मेनन एवं जिले के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।