बलरामपुर-रामानुजगंज। राजपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आर्मी का फौजी बन किराए का मकान लेकर रह रहे एक युवक ने मकान मालिक से 3 लाख रुपए की ठगी कर लिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वार्ड क्र. 3 निवासी सुनील गुप्ता 50 वर्ष ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसमे उसने बताया कि एक व्यक्ति आया और बोला मैं आर्मी का फौजी हूँ शंकरगढ़ में जॉब करता हूँ। उसने अपना नाम शेखर कुमार दुबे बताया तब उसे रहने के लिए अपना मकान किराये पर दे दिया। कुछ ही दिनों में वह सभी के साथ घुल मिल गया। इसी बीच अचानक उसने बताया कि मेरे घर में मां की तबियत खराब है, पैसे की जरुरत है, बोलकर तीन लाख रुपए का ठगी कर लिया। 28 नवम्बर को इसे पता चला कि उसका वास्तविक नाम मुस्ताक अंसारी पिता सलामत शेख उम्र 39 वर्ष निवासी बिडाण्डा थाना मझिआंव जिला गढ़वा झारखण्ड का रहने वाला है। पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 419, 420 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पल्सर बाइक लागत करीब एक लाख 50 हजार व दो नग मोबाइल करीब 50 हजार रुपए का जब्त किया है।
3 लाख रुपये ठगी का आरोपी शातिर ठग आरोपी गिरफ्तार
Leave a comment