अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के बैकुन्ठपुर जिले के सोस गांव में बुधवार की रात एक मादा, एक नर और दो शावक सहित चार भालू कुएं में गिर गए। सुबह सात बजे वन विभाग की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।
भालुओं को बाहर निकालने के लिए कई तरीके अपनाए गए, लेकिन सभी विफल। आखिरीकार जेसीबी से कुएं के किनारे की मिटटी काटकर भालूओ को निकलने का रास्ता बनाया गया। कुएं के बगल में मूंगफली का खेत है और वन अधिकारियों के अनुसार इसी लालच में भालू मूंगफली खाते हुए कुएं में गिर गए। इस दौरान वन मण्डल बैकुन्ठपुर के एसडीओ अखिलेश मिश्रा सहित बैकुन्ठपुर वनपरिक्षेत्र के दर्जनो वनकर्मी मौजूद रहे।