अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के थाना रघुनाथनगर में लावारिस हालात में खड़ी पजेरो वाहन से पुलिस ने 76 लाख रुपये मूल्य का लगभग 368 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी वाहन पंचर हो जाने से गांजा सहित वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रघुनाथनगर को सूचना मिली कि ग्राम कमलपुर में एक अज्ञात पजेरो कार वाहन जिसका टायर पंचर है वह काफी समय से लावारिस हालत में खड़ी है। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेन्द सिंह के मार्गदर्शन में जिला बलरामपुर में नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन पर पूर्णतः अकुंश लगाने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में 02 दिसंबर को थाना प्रभारी रघुनाथनगर पुलिस टीम के साथ ग्राम कमलपुर पहुंचे। हीरामन के घर के सामने खड़ी पजेरो वाहन सीजी 15 सीजेड 5715 की विधिवत् तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन के अन्दर प्लास्टिक के पीले, सफेद रंग की 10 बोरी में प्रत्येक बोरी में खाखी रंग के पेपर जिसको सेलो टेप से पैक किया हुआ है कुल 300 नग पैकेट तथा एक-एक किग्रा का खाखी रंग के पेपर जिसको सेलो टेप से पैक किया हुआ है कुल 86 पैकेट, कुल 386 पैकेट गांजे कुल वजन 368.600 किलो ग्राम जिसकी कुल कीमत 76 लाख रूपये का जप्त किया गया। साथ ही पजेरो वाहन कीमती करीब 28 लाख रूपये, कुल कीमती करीब एक करोड़ चार लाख रुपये का जप्त किया गया। फरार आरोपी वाहन चालक/स्वामी का यह कृत्य धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध करना सबूत पाये जाने से थाना रघुनाथनगर में अपराध कमांक 167/2023 धारा- 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर जांच किया जा रहा है।
लग्जरी कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद, वाहन छोड़ भागे आरोपी
Leave a comment