अंबिकापुर। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर आज गुरुवार को राजस्व व नगरनिगम की संयुक्त टीम ने शहर के अलग अलग हिस्सों में कार्यवाही की।
शहरी व्यवस्था को सुदृढ एवं व्यवस्थित करने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार के साथ निगम व राजस्व विभाग की टीम सबसे पहले उर्सुलाइन स्कूल के सामने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत पर मौके पर पहुंचे। राजस्व की टीम एवं नगर निगम की टीम द्वारा रजाई दुकान संचालक को अवैध कब्जा शाम तक हटाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद मिशन चौक में सड़क में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। साथ ही सड़क किनारे व्यवसायियों द्वारा लगाया गया बैनर-पोस्टर भी जब्त किया गया। मिशन चौक पर ही संचालित विशाल मेगा मार्ट के संचालक के द्वारा सड़क पर गाड़ी पार्क कराए जाने पर समझाइए दिया गया एवं पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने आदेश दिया गया। कुछ ही दूर पर रिंग रोड में बालू-गिट्टी डंप किये जाने पर निर्माण करा रहे जवाहर नामक व्यक्ति को भी समझाईश दी गई। उक्त व्यक्ति ने स्वयं तुरन्त सड़क पर गिरे बालू-गिट्टी को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। इसी क्रम में मरीन ड्राइव स्थित मटन मार्केट के अंदर रखे अवैध रूप से स्थाई गुमटी को जप्त करने की कार्यवाही की गई। साथ ही मटन मार्केट के पास सड़क में लगे सब्जी दुकान को भी हटाया गया है, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो।
निगम की यह कार्यवाही शहर में सुविधाओं को बढ़ाने एवं सजग होकर बेहतर शहरी व्यवस्था को सुधारने के लिए की गई है। इसके साथ ही निगम क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, ठेले-गुमटियों वालों को भी आज समझाईश दी गई है।