★ सक्रिय कलेक्टर एसपी पहुंचे अस्पताल
अंबिकापुर। शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना लगते ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तुरन्त अस्पताल पहुंच गए और समुचित इलाज की व्यवस्था कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में मेण्ड्राकला के समीप अनियंत्रित मेटाडोर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं मनेंद्रगढ़ रोड में भारी वाहन की टक्कर से युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है।
बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर में मेण्ड्राकला में गुरुवार की शाम तेज गति की मेटाडोर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीन लोगों को टक्कर मार दी। घायलों में सूरज 20 वर्ष मेण्ड्राकला,इविन तिर्की 23 वर्ष बतौली तथा सुनील प्रजापति 40 मेण्ड्राकला है। घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है लेकिन हादसे में एक युवक की हालत बेहद गंभीर है वहीं दो अन्य को भी चोट है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां कलेक्टर कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा भी पहुंचे। कलेक्टर,एसपी की उपस्थिति में ही घायलों को एंबुलेंस से उतार आपातकालीन उपचार के लिए ले जाया गया। घायलों में एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सक उसकी निगरानी कर रहे हैं। न्यूरो सर्जन को भी बुलाया गया है। इसके पहले गुरुवार की सुबह मनेन्द्रगढ़ रोड में सड़क दुर्घटना में युवक ने दम तोड़ दिया। बलरामपुर जिले के ग्राम सनावल निवासी अफजल 23 वर्ष अंबिकापुर से लगे ग्राम डिगमा में किराए के मकान में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। गुरुवार सुबह वह मोटरसाइकिल से काम पर जा रहा था। मनेन्द्रगढ़ मार्ग पर सामने से आ रही तेज गति की भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। गंभीर अवस्था में अफजल को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।