सूरजपुर। जिले के पंजीकृत पात्र किसान अपनी धान की फसल के प्रत्येक अन्न के दाने का मूल्य प्राप्त कर सकें, इसे सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल बिहारपुर नवाटोला के अंतर्राज्यीय पुलिस जांच चौकी नवाटोला थाना चांदनी पहुंचे। जहां उन्होंने बैरियर में तैनात परिवहन, आबकारी, वन और पुलिस के जवानों को धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बैरियर में अवैध धान परिवहन की जांच और कार्यवाही के लिए सभी अलर्ट मोड पर रहेंगे ताकि बिचौलियों को निष्क्रिय किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राज्यीय वनोपज जांच नाका के रजिस्टर की भी चेकिंग की।
कलेक्टर ने बिहारपुर तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने भैयाथान एसडीएम को प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले मार्केट दिवस पर ब्लॉक लेवल के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जन समस्या निवारण गतिविधि की शुरुआत करने की बात कही ताकि आमजनों की समस्याओं का निदान किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित जनों से सामान्य चर्चा की और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों व स्टाफ से चर्चा कर मरीजों की सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उपस्थित चिकित्सकों व नर्सो को सेवा के स्तर को बेहतर से बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने वाला प्रत्येक मरीज यहां से निरोगी व संतुष्ट होकर जाए। गर्भवती महिलाओं को बेहतर से बेहतर सुविधा देने की बात उन्होंने की ताकि इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने 10 बिस्तर वाले एनआरसी का निरीक्षण भी किया। जहां उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी, स्कूल, जनपद कैम्प कार्यालय, निर्माणाधीन सड़क, जल जीवन मिशन, रकसगंडा इंटेक परियोजना का भी निरीक्षण कर आवश्यकता दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, एसडीएम सागर सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।