सूरजपुर। जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आज ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” राष्ट्रव्यापी अभियान के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने भारत सरकार के अर्द्ध शासकीय पत्र में निर्देशित किये गए विषय बिंदु पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की। बता दें कि यह अभियान जिले की सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकाय क्षेत्रों में 26 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाना है। जिसमें भारत सरकार द्वारा राज्यों के साथ भागीदारी से लक्षित एवं पात्र लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रमुख योजनाएं जैसे-स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि की सक्रियता से प्रदान की जाने वाली सेवाओं को सुलभ बनाया जाना है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर कलेक्टर ने संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों को जिला स्तर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से संबंधित विभागों के प्रमुखों से कहा कि वे कार्यक्रम आयोजन के संबंध में पूर्व तैयारी और कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।